×

Varanasi News: नगर निगम के सभी ठेकेदार विभिन्न मांगों व लेखा विभाग के लोगो ने मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दे कर विरोध किया

dthdf

Varanasi News: नगर निगम के सभी ठेकेदार विभिन्न मांगों व लेखा विभाग के लोगो ने मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दे कर विरोध किया

नगर निगम वाराणसी के सभी ठेकेदार विभिन्न मांगों व लेखा विभाग, इन्जिनियरिंग विभाग के प्रत्राणा आदि के विरोध में आज१३/०२/२०२४ को ठेकेदार मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दे कर विरोध किया।कल १४/०२/२०२४दिन में १.००बजे से चार बजे तक विरोध धरना जारी रहेगा। बैठक में तय हुआ है कि आगे पार्षद कोटे के टेण्डर का बहिष्कार का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है।धरना में मुख्य रूप से विशाल अवस्थी,अजित सिंह ,चंचल श्रीवास्तव, मुकेश जायसवाल, धनश्याम गिरी, अनिल चौरसिया अखलेश मिश्रा एव तमाम लोग उपस्थित रहे। 

 सामान्य अभियन्त्रण विभाग के ठेकेदारो के समस्याओ का निस्तारण न होने के कारण। 

gfbhfc

निवेदन के साथ अवगत कराना है कि कई माह से ठेकेदार समस्याओं का सामना करते चले आ रहे हैं जो निम्न है।

(1) सभी मदो सतत भुगतान का न होना।

(2) जी० एस० टी० प्रति पूर्ति का न होना।

(3) निविदाओ का निर्धारित समय में निस्तारण न होना।

(4) बिना जीएसटी के टेंडर और ठेके जारी न करना।

(5) नई दरो को लागू किया जाना।

(6) नगर निगम सदन से बजट पास होने पर भी बजट नहीं लगाया जा रहा हैं।

td

(7) बेबुनियाद शिकायतो पर ठेकेदारो को काली सूचि में डालने आदि सहित अन्य गम्भीर समस्याओ के सम्बन्ध में दिनांक 10/01/2024 सहित अन्य पत्र देकर निस्तारण हेतु आप से अनुरोध किया गया था लेकिन इन समस्याओ के समाधान की दिशा में विभाग द्वारा आज तक रूचि नहीं लिया जा रहा है परिणामस्वरूप आगे निविदाओ में भाग लेने व विकास कार्यों को करने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं।

Share this story