×

Varanasi News: अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया जोरदार स्वागत

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से अखिलेश यादव मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए।

वाराणसी।

अखिलेश यादव रविवार की शाम लगभग पौने पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सपा कार्यकर्ताओं  और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा।


अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से मझवा के लिए रवाना हो गए। मझवा में अखिलेश की शाम छह बजे से जनसभा प्रस्तावित है। अखिलेश यादव मझवा में जनसभा के दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव मुंबई के लिए रवाना होंगे। स्वागत करने वालों में नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, मोहम्मद जुबैर समेत काफी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story