Varanasi News: अनुसूचित जाति उपयोजना में किसानों को वितरित की गईं कृषि इनपुट
Varanasi News: अनुसूचित जाति उपयोजना में किसानों को वितरित की गईं कृषि इनपुट
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा के दिशा-निर्देश मे अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत संस्थान के प्रांगण में ग्राम-सभा गौरैया के अनुसूचित जाति के किसानों कों सूरन किस्म गजेन्द्र, हल्दी किस्म मेघा-1, भिंडी किस्म काशी चमन, लोबिया किस्म काशी कंचन, लौकी किस्म काशी कुंडल, नेनुआ किस्म काशी श्रेया के बीजों के साथ-साथ उर्वरक एवं स्प्रेयर का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर डॉ तुषार कांति बेहेरा ने सब्जियों के मानव जीवन मे महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । साथ ही किसानों कों सब्जियों के बीज उत्पादन करके आत्मनिर्भर होने कि सलाह दी ।
किसानों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस उप योजना के प्रति अपनी संतुष्टि जाहीर की । प्रधान वैज्ञानिक, डॉ त्रिभुवन चौबे ने अनुसूचित जाति के किसानो की आय और आजीविका मे वृद्धि करने के प्रयासो के बारे मे जानकारी दी ।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेश कुमार तिवारी व डॉ. जयदीप हालदार, वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार व डॉ सुहास करकुटे, वाई पी-I सर्वेश मिश्र ने सब्जी की उत्पादन तकनीकों एवं फसल संरक्षण के बारे के विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर गौरैया ग्राम सभा के प्रधान धनंजय मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए तथा नागेन्द्र तिवारी व अन्य किसान उपस्थित रहे ।