×

Varanasi News: आईटीआई के प्रांगण में श्रीराम की पूजा के उपरांत बच्चों व अध्यापकों द्वारा श्रीराम ध्वज यात्रा का आयोजन

dss

Varanasi News: आईटीआई के प्रांगण में श्रीराम की पूजा के उपरांत बच्चों व अध्यापकों द्वारा श्रीराम ध्वज यात्रा का आयोजन

चौबेपुर वाराणसी मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई के तत्वावधान में संस्थान के उप निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन में २२ जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज मार्कण्डेय आईटीआई के प्रांगण में श्रीराम की पूजा के उपरांत बच्चों व अध्यापकों द्वारा श्रीराम ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा को निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने रवाना किया।

sdad

यात्रा मार्कण्डेय आईटीआई से शुरू होकर आस पास के क्षेत्रों व बाजार में भ्रमण के पश्चात विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गई, वैसे वैसे ही कारवां भी बढ़ता चला गया और गगनचुंबी जय श्रीराम के नारे लगते रहे।

यात्रा में अवनीश पाठक निशु, अजय गुप्ता अकेला, प्रवीण चौबे, अतुल उपाध्याय, आकाश गुप्ता, दिलीप सेठ, प्रमोद सिंह, डंपी तिवारी बाबा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति,  सम्मिलित हुए।

यात्रा को सफल बनाने में मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य सुभाष चौबे, एचएन प्रसाद, विष्णु प्रसाद व अध्यापकगण का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पारस नाथ यादव व मनोज मौर्या ने किया।

Share this story