×

Varanasi news: डकैती के आरोपी पूर्व दरोगा के जेल जाने के बाद अब संपत्ति भी होगी जब्त

डकैती के आरोपी पूर्व दरोगा की संपत्ति जब्त की जाएगी

वाराणसी। रामनगर में हाईवे पर नीचीबाग के सराफा कारोबारी के कर्मचारियों से 42.50 लाख रुपये की डकैती के मामले के मास्टर माइंड पूर्व दरोगा सूर्यप्रकाश पांडेय समेत अन्य की सपत्तियां भी जब्त होंगी।

इसके लिए सभी आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा लिया जा रहा है। आरोपी पूर्व दरोगा प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के  शुक्ला मार्केट सलोरी का निवासी है।

वहीं, गैंगस्टर मामले में गिरफ्तारी के बाद अब पूर्व दरोगा की पुलिस सेवा से बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे चोलापुर निवासी मुकेश दुबे उर्फ सनी की तलाश के लिए आदमपुर थाने की टीम दबिश दे रही है।

 

Share this story