Varanasi News: वाराणसी की आदिती मिश्रा ने CBSE बोर्ड 12वीं में 98.08 अंक पाकर किया टॉप
May 13, 2023, 18:44 IST1683983653292

वाराणसी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है। जिसमें आशापुर की रहने वाली बेटी आदिती मिश्रा ने अपने स्कूल में टॉप किया है।
राज इंग्लिश स्कूल शिवपुरवा वाराणसी में पढ़ने वाली अदिति मिश्रा 12वीं में 98.08 प्रतिशत नंबर हासिल कर अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया अदिति ने अपने सफलता के पीछे अपने परिवार व गुरुजनों का हाथ बताया है। आदिती के परिवार में खुशी का माहौल है।