Varanasi News: स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर अपर नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
Varanasi News: नगर में लगे स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की शिकायतें आये दिन प्राप्त हो रही हैं। जिसे शीघ्र मरम्मत कराने एवं आवश्यक व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त व वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी (मार्ग प्रकाश) राजीव कुमार राय ने आज स्वंय आलोक विभाग में विभागीय अधिकारियों, ई0ई0एस0एल0 के अधिकारियों व कुछ मा0 पार्षदगणों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में वार्ड लल्लापुरा कला के मा0 पार्षद हारून अंसारी के द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में एक सप्ताह से स्ट्रीट लाइट खराब है। मेरे द्वारा कई बार ई0ई0एस0एल0 के अधिकारियों को इसके मरम्मत कराने हेतु सूचना दी गयी। परन्तु अभी तक ठीक नही हो पाया है। इस सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद अधिशासी अभियन्ता( वि0 प्रा0) अजय कुमार सैसेना को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल आज ही अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग से सम्पर्क कर इसे ठीक करायें।
अपर नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि ई0ई एस0एल0 एवं नगर निगम की एक कोर टीम जोनवार बनायी जाय। जो प्रतिदिन बीस वार्डो में नियमित रूप से भ्रमण करते हुये खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करायें। इसे रोटेशन पद्धति पर जारी किया जाय। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि ई0ई0एस0एल0 के प्रतिनिधि प्रतिदिन शाम को क्षेत्र में भ्रमण कर विडियोकाल से जलती हुई लाईटों को अवलोकित करायें।
अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने ई0ई0एस0एल0 के द्वारा वार्डवार कर्मचारियां की सूची न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया। कि दो दिन के भीतर अपने कर्मचारियों की सूची प्राप्त करायें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता (वि0 प्रा0) अजय कुमार सक्सेना, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता हरिश मिश्र, ई0ई0एस0एल0 के अधिकारीगण मा0 पार्षद हारून अंसारी, गुलशन अली, फरजाना इत्यादि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
UP Petrol Diesel Price Today : घर से निकलने से पहले, जाने अपने शहर के पेट्रोल डीजल के भाव