Varanasi News: अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नपा ने चौबेपुर थाने का किया निरीक्षण
Sun, 7 May 20231683441645094

वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा द्वारा थाना चौबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के रजिस्ट्रो अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरो को अध्यावधिक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
थाना चौबेपुर के परिसर का भ्रमण व निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय मालखाना, जनसुनवाई डेस्क आदि की समीक्षा की गई अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।