×

Varanasi News: सट्टेबाज द्वारा प्रताड़ित व्यक्ति के आत्महत्या करने के मामले मे वांछित अभियुक्त सौरभ शरण थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

varanasi

Varanasi News: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों की रोकथाम व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-291/2023 धारा 306 भा0द0वि0 थाना लोहता से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सौरभ सरण पुत्र शम्भू शरण निवासी ग्राम मड़ौली नई बस्ती

थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक-05.12.2023 को मुढेंला तिराहे के पास थाना लोहता कमि० वाराणसी से समय करीब 22.56 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का 7800000/-(78 लाख) रुपया बैंक के द्वारा फ्रीज कराया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- 03.12.2023 को वादिनी मुकदमा शिल्पी देवी पत्नी स्व० रणविजय सिंह निवासी गोपालपुर कोरौता थाना लोहता जनपद वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति रणविजय सिंह को एक सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति सौरभ सरण द्वारा अक्सर प्रताड़ित कर सट्टा मे पैसा लगवाया जाता था।

जिसके कारण उनके पति ने 03.12.2023 की मध्य रात्री मे न्यू बहादुरपुर मार्केट स्थित दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 291/2023 धारा 306 भा0द0वि0 पंजीकृत कर, मुकदमे की विवेचना थानाध्यक्ष लोहता  राजीव कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

सौरभ सरण पुत्र शम्भू शरण निवासी ग्राम मड़ौली नई बस्ती थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष। बरामदगी का विवरण-02 अदद मोबाइल फोन (सैमसंग कंपनी रंग मैरून IMEI- 356163213858166, 359005413858164 तथा मोबाईल शाओमी कंपनी रंग काला IMEI 868494051733893, 868494051733901) व अभियुक्त उपरोक्त का 7800000/-(78 लाख) रुपया बैंक के द्वारा फ्रीज कराया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.राजीव कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

2.उ0नि0 विशाल सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

3.हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी 

4. का0 अजीत यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. का0 निखिल जायसवाल थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी। 

6.का0 विनोद कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story

×