Varanasi News: प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से लगभग 5 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया
Varanasi News: प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से लगभग 5 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया
आज दिनाँक 18 जनवरी 2024 को माननीय नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा...
1. प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक महेंद्र यादव और उनकी टीम के साथ मिल कर गोल घर मैदागिन और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट तक प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से लगभग 5 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
2. कर अधीक्षक भेलू पुर जोन के उपस्थिती में करौदी क्षेत्र में अवैध पशु पालक को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें जुर्माना भी किया गया वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया l
3. कुल जुर्माना राशि
कोतवाली जोन
क). प्लास्टिक - रू. 11,600/-
भेलू पुर जोन
ख). प्लास्टिक - रू. 3,900/-
कुल योग - रू. 15,500/- मात्र