Varanasi News: वाराणसी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, फाटक के पास इनोवा गाड़ी खड़ा करके ट्रेन के सामने कूदा युवक
Fri, 26 May 20231685103845074

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के बढैनी कला बभनियाव का कुवर जय सिंह (39 वर्ष) पुत्र जय यादव शुक्रवार की दोपहर में लगभग दो बजे बनकट गांव के पास रेलवे फाकट पर अपनी इनोवा गाड़ी खडी करके टहल रहा था। इसी बीच मालगाड़ी आती हुई दिखाई पडी तो वह मालगाड़ी के सामने जाकर कूद गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
गेट मैन की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। सूचना पर अकेलवा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। तो उसके पास से मिले कागजात और मोबाइल नंबर से उसके घर वालों से संपर्क किया गया। और उसकी शिनाख्त हुई। सूचना पाकर घर के लोग घटना स्थल पहुंचे।
मृतक सात भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक दो साल से परिवार से अलग रहता था। पत्नी का नाम सोनी है। एक लड़का और दो लड़की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।