×

Varanasi News: थाना लंका पुलिस द्वारा एक शातिर मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार

Varanasi News: थाना लंका पुलिस द्वारा एक शातिर मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार

Varanasi News: थाना लंका पुलिस द्वारा एक शातिर मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार

एक शातिर मोटर साइकिल चोर को थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइ‌किल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेस्ट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.02.2024 को लंका पुलिस द्वारा पुरानी गली मालवीय शिक्षा निकेतन स्कूल के पास से 01 नफर अभियुक्त गौरव विश्वकर्मा पुत्र कृष्णा विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिरसी पोस्ट बिसौरी थाना कोतवाली चन्दौली जिला चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरण / आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 063/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- गौरव विश्वकर्मा पुत्र कृष्णा विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिरसी पोस्ट बिसौरी थाना कोतवाली जिला चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनांक गिरफ्तारी 27/02/2024 को पुरानी गली मालवीय शिक्षा निकेतन थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 चेचिस नं0 MD634BE8XP2N11248 ग्रे रंग की बरामद।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 विकास कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी संकटमोचन थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 नितेश कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 अभय पटेल, धाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 5. का0 विनोद कुमार थाना लका कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 विरेन्द्र कुमार यादव, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 अमित शुक्ला, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

8. का० सूरज कुमार भारती, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story