Varanasi news: भिखारी के गले पर ब्लेड से किया ताबड़तोड़ वार! हालत गंभीर...

वाराणसीl भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट इलाके में स्थित करपात्री भवन के गलियारे में रहने वाले रामजी 65 वर्षि भिखारी के गले पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। जमीन पर खून से लहूलुहान राम जी को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
राम जी पिछले कई वर्षों से केदार घाट स्थित करपात्री गलियारे में रहकर मांगते खाते हैं। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई। अगल-बगल सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से मामला काफी पेचीदा फस गया।
ए राजा हमके बनारस घुमाई द, देखऽ कचौड़ी गली बड़ी मशहूर बा.....देखें बनारस की 10 मशहूर पुरानी गलियां...
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द किया जाएगाl पुलिस का अनुमान है कि भिखारी को ब्लड मारने वाला कोई गलियारे में रहने वाला ही भिखारी तो नहीं है।
गलियारे में दर्जनों की संख्या में भिखारी रहते हैं। घटना के समय जैसा बताया जा रहा कि कोई नहीं था।