Varanasi News: उमा कान्त सर्विस फाउंडेशन की ओर से कम्युनिटी इवेंट का प्रोग्राम रखा गया
Varanasi News: उमा कान्त सर्विस फाउंडेशन की ओर से कम्युनिटी इवेंट का प्रोग्राम रखा गया
उमा फाउंडेशन की ओर से कम्युनिटी इवेंट का प्रोग्राम रखा गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर सैकड़ो की संख्या में हिस्सा लिया आईए जानते हैं और क्या-क्या खास रहा ।
खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से है। जहां पर इन दिनों तमाम सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने तरीके से प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करके लोगों में बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।
क्योंकि हम देख रहे हैं नित्य नए दिन नई-नई बीमारियां हमारे आपके बीच में पनप रही हैं और हमारे आपके अपने लोग इन बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं ऐसी खतरनाक बीमारियों से बचने का केवल एक ही उपाय है।
सावधानी और जो ग्रसित हो उसे समय रहते सुचारू रूप से इलाज मुहैया कराना जिसको देखते हुए यह प्रोग्राम रखा गया था। इसी की कड़ी में आज उमा फाउंडेशन द्वारा कम्युनिटी इवेंट का प्रोग्राम रखा गया था
जिसमें एड्स जैसी घातक बीमारियों से होने वाले बीमारी के बारे में लोगों को बताया गया जिस प्रोग्राम में मुख्य रूप से उमा फाउंडेशन सर्विसेज टी आई के मुख्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह बबीता सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सिंह एम एफ ई डॉ आर के सिंह प्रतीक्षा पांडेय काउंसलर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रंजीत सिंह एस एस के(एल टी) डॉ राजेश मिश्रा पी डी डी यू काउंसलर नौशाद अली पी डी डी यू (एल टी) डॉ स्वाति सिंह बी एच यू काउंसलर,रुबीना बानो ओ आर डब्ल्यू प्रिया विश्वकर्मा ओ आर डब्ल्यू मोहसिन अजाम ओ आर डब्ल्यू अंकित कुमार हर्षित शोएब प्रतिभा बी एच यू, अलका राय एसपीजी फीमेल हॉस्पिटल सोनी बी एच यू काउंसलर इत्यादि लोगों ने कम्युनिटी इवेंट के प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रोग्राम का आनंद उठाया।
रिपोर्टर विवेक कुमार यादव