×

Varanasi News: ए.के मॉन्टेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल की एक नई शाखा का उद्घाटन हुआ

Varanasi News: ए.के मॉन्टेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल की एक नई शाखा का उद्घाटन हुआ

Varanasi News: ए.के मॉन्टेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल की एक नई शाखा का उद्घाटन हुआ

आज दिनांक 10-3-2024 को ए.के मॉन्टेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल की एक नई शाखा का उद्घाटन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी रहे तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुन्दर स्वागतम गान अतिथियों के लिए प्रस्तुत किया गया प्रधानाध्यापक रिफत खान ने स्कूल के 30 वर्षों की उपलब्धि के बारे में बताया यह स्कूल अकबर खा लोदी जी की याद मे खोला गया है जो एक महान समाज सुधारक थे इस अवसर पर शिक्षिकाएं समशीरा जहेरा,अमीशा, साएरा,खुशनुमा, अर्शी, इरम खान तथा नौशीन को सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक भी रिफत खान एव संचालक मरहत खान उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया। प्रथम, दृतिय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को तथा कम्पटीशन में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया कई सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जो काफी मोहक था।

प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले बच्चे कायनात फातमा, जीनत परवीन,मायरा, सना फातमा , अरयान खा, आस्था मोदनवाल, अलकैश थे। नृत्य कला का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया कुमारी इरम द्वारा बच्चों का एक हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया हुसैनी तथा अन्य कलाकारों के साथ एक नाटक प्रस्तुत किया गया लालच बुरी बला है। पुरस्कृत बच्चों के मम्मी को भी भी सम्मान दिया गया।

अन्त में संस्था की सचिव एव निदेशिका जन्नतुन निसा ने ए.के. मॉन्टेसरी स्कूल को 30 वर्षिय उपलब्धि को बताया मुख्य बात है स्कूल में ऐसा पैटर्न पढाई बनाया गया है।

बचपन मे कम्पटीशन में बैठने योग्य बनाया जा सके कई बच्चे काफी टफ कम्पटीशन निकालकर अच्छे पद पर आसीन है बच्चों को सुन्दर, सरल , शान्त वातावरण शिक्षा दी गयी बिना शारीरिक दण्ड दिए ऐसा मानना है कि बच्चों में कैनिंग अथार्त छड़ी मारना बन्द होना चाहिए तभी बच्चों की प्रतिभा को मुखरित होने का पूर्ण अवसर मिलेगा।

Share this story