×

Varanasi News: थाना चेतगंज अंतर्गत शांति समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक में थाना परिसर में आयोजित किया गया

ZSxX

Varanasi News: थाना चेतगंज अंतर्गत शांति समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक में थाना परिसर में आयोजित किया गया


थाना चेतगंज अंतर्गत शांति समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक में थाना परिसर में आयोजित किया गया है जिसमे *सभी महानुभावों लोगो को बोला कर इंस्पेक्टर चेतगंज सभी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की और उन्होंने क्षेत्र की जनता से यह भी कहा अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो वह स्वयं थाना प्रभारी को फोन करके इसकी शिकायत कर सकते हैं उस पर तत्काल कार्रवाई *की जाएगी और साथ ही साथ क्षेत्र के चौकी प्रभारी भी उपस्थित नजर आए जिसमे की बंदरीबा चौकी प्रभारी ने एक बात बहुत ही अच्छी कहीं कि घर में बच्चों को यह समझना चाहिए कि सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट किसी प्रकार का भी ना करें जिससे संदेश गलत जाए क्योंकि आज के इस समय में सोशल मीडिया सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आती है और गलत पोस्ट करने वाले के ऊपर कारवाई भी हो सकती है इसी वजह से पान दरीबा चौकी प्रभारी ने यही संदेश दिया क्षेत्र के *लोगों को की अपने घर के बच्चों *को इस चीजों की ज्यादा से ज्यादा ज्ञान दें और वहीं दूसरी तरफ इंस्पेक्टर चेतगंज ने भी बहुत ही अच्छी बात कही जिससे जनता उनकी तरफ काफी आकर्षित दिखाई दी क्योंकि इंस्पेक्टर चेतगंज ने यह कहा कि अगर जनता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले तो अपराध पर पूरी तरह से क्षेत्र में काबू पाया जा सकता है और वह अवैध काम जहां कहीं भी होता हो किसी के भी घर के अगल-बगल होता हो वह तत्काल उन्हें सूचना दें जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

Share this story

×