Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया,वर्दी पहनकर श्रद्धालुओं को दर्शन करा रहा था
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार की सुबह एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया, जो श्रद्धालुओं को वर्दी पहनकर दर्शन करा रहा था. शक होने पर चौक पुलिस इंस्पेक्टर ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसे हिरासत में थाने ले आई, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.दरअसल, शनिवार की सुबह वर्दी पहनकर एक फर्जी दरोगा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा, जो श्रद्धालुओं पर वर्दी का रौब झाड़ते हुए उन्हें दर्शन कराने लगा. उसकी गतिविधियों को देख जब पुलिस को संदेह हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया गया।
इस संबंध में डीसीपी काशी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और ग्वालियर में इलाज चल जा रहा है. वह दर्शन करने के लिये दरोगा की वर्दी पहन कर लाइन में लगा था शक होने पर उसे पकड़ लिया गया. इससे पहले वो अयोध्या में भी इसी तरह दर्शन करने के लिए गया था, लेकिन असफल रहा उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है और आगे की करवाई जारी है.