×

Varanasi News: कौशल्या बैंक्वेट लॉन पे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० देवनंदन सिंह दीक्षित जी की 76 वी पुण्यतिथि मनाई गई

v bdf

Varanasi News: कौशल्या बैंक्वेट लॉन पे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० देवनंदन सिंह दीक्षित जी की 76 वी पुण्यतिथि मनाई गई

चौबेपुर वाराणसी अजय दीक्षित जी (पौत्र) देवनंदन सिंह दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दादा जी जैसे महानायकों के विचारों को ज़िंदा रखना बोहत जरुरी है अम्ब्रीश सिंह भोला ने स्वतंत्रता सेनानी दीक्षित जी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा की कुछ क्रन्तिकारी ऐसे भी थे जिन्होंने इस संघर्ष को आयोजित करने का बीड़ा उठाया जिसके कारण भारत की स्वतंत्रता हुईं. दया शंकर मिश्र (दयालु गुरु  ने कार्यक्रम को समर्थन दिया और कहा की लगभग 77 साल पहले, 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक तारीख को भारत ब्रिटिश प्रभुत्व से मुक्त हो गया।

fvfd

यहां कई आंदोलनों और संघर्षों की परिणति थी यह स्वतंत्रता कई क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के माध्यम से हासिल की गई थी देवनंदन सिंह दीक्षित जी की 76वीं पुण्य तिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी अजय दीक्षित जी अपने परिवार के साथ सर्ववेद यज्ञं करवाया साथ ही शिवम् दीक्षित जी और उनके टीम द्वारा काशी का शेफ कार्यक्रम करवाया गया यह कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित हुई जिसमे वाराणसी से जुड़े खान पान के संस्कृति को दिखाया गया

Share this story