Varanasi news: बरेका में 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पू्र्ण भारतीय रेल के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा दिनांक 04 से 10 मार्च तक 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। महाप्रबंधक श्री प्रबीर कुमार साहा के मार्गदर्शन में बरेका कर्मियों के लिए विभिन्न संरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किये जा रहे हैं।
बनारस रेल इंजन कारखाना संरक्षा अनुभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 04 से 10 मार्च तक के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 04 मार्च को प्रात:काल 07:00 बजे स्थानीय सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको के पास से संरक्षा जागरुकता ‘प्रभात फेरी’ को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस प्रभात फेरी में मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत श्री पी.पी.राजू, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री यू.एस.श्रीवास्तव तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्काउट, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड, सिविल डिफेंस, बरेका आर.पी.एफ. और संरक्षा अधिकारीगण ने भाग लिया।
प्रभात फेरी कुंदन लोको के पास से प्रारम्भ होकर सूर्य सरोवर, बरेका कालोनी परिसर, केन्द्रीय बाजार होते हुए पुनः कुंदन लोको के पास पर समाप्त हुई । इस प्रभात फेरी के माध्यम से संरक्षा के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया ।
इसी क्रम में बरेका परिवार के बच्चों में संरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी बच्चोंं को एवं संरक्षा में विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।
इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेफ्टी बैज लगाकर व कारखाने में पी.ए. सिस्टम द्वारा व्यापक प्रचार कर संरक्षा जागरूकता की शुरुआत की गई। जो कि दिनांक 04.03.23 से 10.03.23 तक जारी रहेगी।