Varanasi News: किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

Varanasi News: किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
वाराणसी (चौबेपुर) 29 मई बुधवार किसान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक किसान चौक कोनिया वाराणसी में मनाई गयी।
लोगों ने किसानों के मसीहा भारत रत्न चौधरी साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था का मेरुदंड होता है ।किसान मजबूत तो देश खुशहाल होगा ।
मुख्य अतिथि चौधरी सोमनाथ ने कहा देश की तरक्की एवं खुशहाली का रास्ता खेतों, या खलिहानों से होकर गुजरता है । किसानो के कंधों पर देश का भार होता है, उसका हल विकास का पथ निर्मित करता है। गोष्टी को रामधनी कनौजिया डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद रामसागर मास्टर नंदलाल यादव आदि लोगों ने संबोधित किया।
युवा किसान ईश्वर चंद पटेल को किस रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संचालन डॉक्टर जयशंकर जय जी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश सिंह एडवोकेट, लकीआन्नद, मदन मोहन, शारदा पाल, राजेंद्र राजभर, राम सिंह, मोती मौर्य, मटरू, अनूप सिंह, सत्य निष्ठा यथा निष्ठा जयते सहित बड़ी संख्या में लोग मौकेपर उपस्थित रहें।