×

Varanasi News: श्वेता शिल्प कला केंद्र एव सृजन शाखा के तत्वाधान में 2 दिन का लक्मे मेकप वर्कशॉप

Varanasi News: श्वेता शिल्प कला केंद्र एव सृजन शाखा के तत्वाधान में 2 दिन का लक्मे मेकप वर्कशॉप

Varanasi News: श्वेता शिल्प कला केंद्र एव सृजन शाखा के तत्वाधान में 2 दिन का लक्मे मेकप वर्कशॉप


डॉ माधुरी श्रीवास्तव श्वेता शिल्प कला केंद्र की डायरेक्टर एव सृजन शाखा की बेटी बसाओ बेटी बचाओ आत्मनिर्भर भारत की प्रकल्प प्रमुख जी द्वारा दिल्ली से आए हुए लक्मे मेकअप आर्टिस्ट सौरभ द्वारा 2 दिन का वर्कशॉप लगाया गया ।

Varanasi News: श्वेता शिल्प कला केंद्र एव सृजन शाखा के तत्वाधान में 2 दिन का लक्मे मेकप वर्कशॉप


जिसमें जानकारी दी गई सेल्फ मेकप सेल्फ ग्रूमिंग सेल्फ हेयर स्टाइल कैसे करें लगभग इससे 20 बच्चियों को रोजगार मिलेगा और सृजन शाखा की सदस्यों को भी इसका लाभ मिला इस कार्यक्रमकी मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला सयोजिका सुप्रिया जडिया अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव डॉक्टर माधुरी ने माँ भारती और विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कार्यक्रम की शुरुआत की फिर डॉक्टर माधुरी ने सुप्रिया आर्य को दुपट्टा पहना कर उनका सम्मान किया।


रीना कविता शालिनी रेनू प्राजंलि निधि और श्वेता शिल्प कला केंद्र की बच्चियों ने इसका लाभ प्राप्त किया।

Share this story

×