×

Varanasi News: भुल्लनपुर पीएसी में २८ वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

भुल्लनपुर पीएसी में २८वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-२०२४ का हुआ शुभारंभ      वाराणसी। ३४वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की मेजबानी में दिनांक १०/०७/२०२४ को २८वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-२०२४ का शुभारंभ आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस, सेनानायक, ३४वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा ३४वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी परिसर के फुटबॉल ग्रांउड में किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न १० वाहिनियों से (४वीं वाहिनी, १२वीं, २०वीं, ३३वीं, ३४वीं, ३६वीं, ३७वीं, ३९वीं, ४२वीं तथा ४८वीं वाहिनी) से कुल १८० खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।  _पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न 'टीम मैनेजर्स' से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया_समस्त टीमों की ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजन सचिव द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गयी। अन्तरवाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम मैच ३४वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर व २०वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें ३४वीं वाहिनी ने ०३ गोल करते हुए ३-० से आजमगढ़ को शिकस्त दी तथा द्वितीय मैच ३७वीं वाहिनी कानपुर व ४२वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज के बीच हुई जिसमें ४२वीं वाहिनी ने १-० से कानपुर को शिकस्त दी। _कार्यक्रम के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक_अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, मुन्नीलाल सूबेदार मेजर, सीसी ब्रजेश राय, बदन यादव व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Varanasi News: भुल्लनपुर पीएसी में २८ वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

वाराणसी: ३४वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की मेजबानी में दिनांक १०/०७/२०२४ को २८वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-२०२४ का शुभारंभ आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस, सेनानायक, ३४वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा ३४वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी परिसर के फुटबॉल ग्रांउड में किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न १० वाहिनियों से (४वीं वाहिनी, १२वीं, २०वीं, ३३वीं, ३४वीं, ३६वीं, ३७वीं, ३९वीं, ४२वीं तथा ४८वीं वाहिनी) से कुल १८० खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। भुल्लनपुर पीएसी में २८वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-२०२४ का हुआ शुभारंभ      वाराणसी। ३४वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की मेजबानी में दिनांक १०/०७/२०२४ को २८वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-२०२४ का शुभारंभ आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस, सेनानायक, ३४वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा ३४वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी परिसर के फुटबॉल ग्रांउड में किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न १० वाहिनियों से (४वीं वाहिनी, १२वीं, २०वीं, ३३वीं, ३४वीं, ३६वीं, ३७वीं, ३९वीं, ४२वीं तथा ४८वीं वाहिनी) से कुल १८० खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।  _पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न 'टीम मैनेजर्स' से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया_समस्त टीमों की ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजन सचिव द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गयी। अन्तरवाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम मैच ३४वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर व २०वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें ३४वीं वाहिनी ने ०३ गोल करते हुए ३-० से आजमगढ़ को शिकस्त दी तथा द्वितीय मैच ३७वीं वाहिनी कानपुर व ४२वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज के बीच हुई जिसमें ४२वीं वाहिनी ने १-० से कानपुर को शिकस्त दी। _कार्यक्रम के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक_अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, मुन्नीलाल सूबेदार मेजर, सीसी ब्रजेश राय, बदन यादव व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न 'टीम मैनेजर्स' से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया_समस्त टीमों की ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया।

प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजन सचिव द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गयी।


अन्तरवाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम मैच ३४वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर व २०वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें ३४वीं वाहिनी ने ०३ गोल करते हुए ३-० से आजमगढ़ को शिकस्त दी तथा द्वितीय मैच ३७वीं वाहिनी कानपुर व ४२वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज के बीच हुई जिसमें ४२वीं वाहिनी ने १-० से कानपुर को शिकस्त दी।


कार्यक्रम के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक_अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, मुन्नीलाल सूबेदार मेजर, सीसी ब्रजेश राय, बदन यादव व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Share this story