Varanasi News: 26 वाँ बाल सखा परिषद का स्थापना दिवस सम्पन्न
काशी। 26वाँ बाल सखा परिषद का स्थापना दिवस श्री सत्यनारायण मन्दिर बाँसफाटक में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण मन्दिर में भगवान श्री सत्यनारायण की आरती से प्रारम्भ हुआ। बाल सखा के संस्थापक वासुदेव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि पंकज अग्रवाल (प्रबंधक अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय) व विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. प्रज्ञा पाठक, दिनेश कुमार अग्रवाल (सहायक प्रबंधक श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय) को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। साथ ही केशव जालान (चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा) का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार त्रिपाठी ने किया। बाल सखा के सचिव निधि देव अग्रवाल ने वार्षिक रिर्पोट पढ़ी और वर्ष भर के कार्यक्रम की जानकारी दी। अनिल रस्तोगी अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पंकज अग्रवाल ने बाल सखा के किये हुए कार्यों को व विभिन्न पर्वों पर बाल सखा द्वारा किये गये कार्य के लिये उनको बधाई दी। विशिष्ट अतिथि ए.सी. पी. प्रज्ञा पाठक ने समस्त विजेता बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबको बधाई दी।
विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
प्रथम - देवांश सेठ
अर्न्तविद्यालीय फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता - द्वितीय-शिवोम जायसवाल तृतीय-कृति महरोत्रा
सांत्वना -
नृत्य
अंर्तविद्यालीय गायन प्रतियोगिता - प्रथम-अरिन दोस
द्वितीय अर्पिता दूबे
तृतीया। आरोही वर्मा
सुन्दर मा खुशी सेक
सभी विजेताओं को बाल रत्न प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शालिनी गोस्वामी, रितु सेठ, पिंकी तिवारी, रिषी देव अग्रवाल, हेमदेव अग्रवाल, हर्षवर्धन तुलस्यान, शालिनी कन्नौजिया, रवि कौशिक, अमित अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, हेमन्त खेतान, आशीष केडिया, विशाल लिल्हा, सुनील धानुका, पवन कुमार अग्रवाल, महेश चौधरी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद प्रकाश भुवन नारायण सिंह ने किया।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >