Varanasi News: थाना लंका में पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट से संबंधित 25000/- रुपया का ईनामिया अभियुक्त यश केशरी पुत्र बब्लू केशरी थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
Varanasi News: थाना लंका में पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट से संबंधित 25000/- रुपया का ईनामिया अभियुक्त यश केशरी पुत्र बब्लू केशरी थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नेस्ट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्त्व में प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 0458/2023 धारा 3(1) यू.पी. गंगेस्टर एक्ट थाना लंका कमि० वाराणसी।
से सबंधित वांछित व 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त यश केशरी पुत्र बब्लू केशरी म०नं एन 2/139 1 रूद्रा टावर सुन्दरपुर थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष को चेरियन गल्स हास्टल के पास बृजइन्क्लेव कालोनी थाना क्षेत्र भेलूपुर के पास से दि0 10.03.2024 को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसका दाखिला नियमानुसार थाना लंका के रो०आम में किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण
1. मु0अ0सं0 0458/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना लंका कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 119/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना लका कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 147/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना लंका कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
यश केशरी पुत्र बब्लू केशरी म०नं एन 2/139 बी 1 रुद्रा टावर सुन्दरपुर थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय
दिनाक 10.03.2024 को चेरियन गर्ल्स हास्टल के पास बृजइन्क्लेव कालोनी थाना क्षेत्र भेलूपुर के पास से।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 निरीक्षक अपराध आफताब आलम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 दिनेश कुमार मौर्या चौकी प्रभारी बजरडीहा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।