Varanasi News: जैतपुरा थानान्तर्गत जलालीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप 25 हजार का इनामी पाॅक्सो एक्ट के अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत जलालीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप 25 हजार का इनामी पाॅक्सो एक्ट के अभियुक्त को मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया अभियुक्त धारा 65 -2,-333 ,352 ,351-2 -बी एन एस व 5m/6 पाॅक्सो एक्ट के अंतर्गत आरिफ अंसारी 25 वर्षीय सरैया पक्के महाल निवासी के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था।तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था।
अभियुक्त कही भागने के लिए वहां खड़ा था मुखबिर के इसारा करने पर जैतपुर पुलिस घेरा बन्दी कर इनामीया को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
Share this story
×