×

Varanasi News: बाबा विश्वनाथ की नगरी में 25 लोगों को मिलेगा "काशी गौरव" सम्मान

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news

वाराणसी। वाराणसी के "हम सभी ग्रुप" की ओर से "काशी गौरव 1.0" सम्मान समारोह का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में 12 मई को शाम छह बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में काशी का नाम विश्व में रौशन करने वाले 25 लोगों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि स्वयं बाबा विश्वनाथ हैं। यह बातें शनिवार को मैदागिन स्थित पराड़कर भवन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के आयोजक सौरव दुबे ने कहीं। संस्था के अतुल अग्रवाल ने कहा की सभी 25 लोग अलग-अलग क्षेत्र से चयनित किए गए हैं।

 

संस्था के जीवन पांडेय ने बताया की पद्मश्री योग गुरु पद्मश्री  स्वामी शिवानंद (128 वर्ष), पद्म भूषण छन्नूलाल मिश्रा, सोनी चौरसिया विश्व रिकार्ड धारक (कथक नृत्य), श्रीकांत मिश्रा विश्वनाथ मंदिर, नीलू मिश्रा- अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट, समेत विभिन्न क्षेत्रों से 25 से ज्यादा को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। आनंद पाठक और निशांत चौरसिया ने बताया की 12 मई रविवार की शाम 5 से 9 बजे के बीच बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑन लाइन फ्री पास जारी किया जा रहा है। जो www.kashigaurav.com वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Share this story