×

Varanasi News: वाराणसी में अवैध असलहों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में अवैध असलहों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 09.11.2024 की रात्रि में नाजायज असलहा व कारतूस लेकर अपराध करने की मंशा से घूम रहे दो व्यक्तियों को हरिश्चन्द्र पार्क शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से नाजायज 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद एंड्रॉयड ओप्पो मोबाइल फोन को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुये गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- अभियुक्तगण द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस लेकर अपराध करने की मंशा से घूम रहे थे जिनको थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

विवरण पूछताछ अभियुक्तगणः पूछताछ पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सोनू के द्वारा बताया गया कि मैंने असलहा व कारतूस अपने दोस्त कृष्णा उर्फ बेचन यादव पुत्र रामजी यादव नि० दारानगर थाना कोतवाली वाराणसी से खरीदा था तथा आयुष को मैंने असलहा व कारतूश बेचा था। अभियुक्त सोनू के मोबाइल फोन के अवलोकन से भी यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त सोनू के द्वारा अपने मोबाइल फोन में असलहों का फोटो रखा है जिसे वह क्रय करने वालो को वाट्सअप के माध्यम से भेज कर बेचने व खरीदने की बात करता है


गिरफ्तार अपराधियों का विवरण-

1. सोनू कनौजिया पुत्र मुन्ना कनौजिया पता के. 66/114 दारानगर थाना कोतवाली कमि. वाराणसी व स्थायी पता चिरई गाँव नारायण पुर थाना चौबेपुर कमि. वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।

2. आयुष कुमार झा पुत्र श्रवण कुमार झा पता ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा कमि. वाराणसी व स्थायी पता आबीगुहार बेनीपुर दरभंगा बिहार उम्र करीब 22 वर्ष।

Share this story