Varanasi News: बिजली की गड़ गडाहट से डेढ़ सौ साल पुराना पेड़ गिर, मकान हुआ छतिग्रस्त घर का सारा सामान टूट कर बिखर गया
Varanasi News: बिजली की गड़ गडाहट से डेढ़ सौ साल पुराना पेड़ गिर, मकान हुआ छतिग्रस्त घर का सारा सामान टूट कर बिखर गया
जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव
वाराणसी: बीती रात बिजली की गड़ गडाहट से डेढ़ सौ साल पुराना पेड़ गिरा मकान पर, मकान हुवा छतिग्रस्त घर का सारा सामान टूट कर बिखर गया जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं मौके पर जिम्मेदार महकमा।
खबर वाराणसी शहर से हैं। जहाँ पर बीती रात आंधी तूफान के साथ बादल के गार्जिने से काफ़ी पुराना पेड़ मकान पर गिर पड़ा जिसके वजह से मकान में रखा फ्रिज, कूलर, अलमारी, सोफा, कुलर, पंखा, मकान के छत पर लगा सिलेस्टर सीट टूट कर बिखर गया।
गलीमात रही की कोई जान का खतरा नहीं हुवा। यह घटना कैंटोनमेंट क्षेत्र के बंगला नंबर 51स्थित मकान की हैं। मौके पर गिरा हुआ पेड़ अभी भी वैसे ही पड़ा हुआ है. दूसरी ओर होटल वालों की पार्किंग बनी हुई थी।
जिसमें चार पहिया गाड़ियां खड़ी थी पेड़ उन्ही पर गिर गया जिस में दब कर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मौके पर पेड़ हटाने के लिए कोई नहीं आया। छानी बोर्ड को इसकी जानकारी कर दी गई है फिर भी मौके पर कोई सुध लेने वाला जिम्मेदार अधिकारी नहीं पंहुचा।