×

Varanasi News: पाल समाज द्वारा महान समाज सुधारक पेरियार जी की 145 वीं जयंती मनाई गई

Varanasi News: पाल समाज द्वारा महान समाज सुधारक पेरियार जी की 145 वीं जयंती मनाई गई

वाराणसी। महान समाज सुधारक पेरियार ई.वी. रामास्वामी नायकर की 145वीं जयन्ती आज 'प्रभा गार्डेन ककरमत्ता में पाल विकास समिति वाराणसी व पाल सेवा संघ वाराणसी के तत्वावधान में मनाया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संतोष पाल ने बताया कि दक्षिण एशिया के सुकरात कहे जाने वाले, यूनेस्को पुरस्कार से सम्मानित महान समाज सुधारक पेरियार जी ने दक्षिण भारत में अन्धविश्वास, पाखण्ड के खिलाफ एक लम्बी लड़‌ाई लड़े। असमानता, महिला सशक्तिकरण व आत्मसम्मान की लड़ाई आजीवन लड़ते रहें। 

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

कार्यक्रम में दुर-दराज आये सभी वक्ताओं ने उनके जीवनी व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नेशनल चैंपियनशिप 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ अपने गाँव, समाज का नाम रोशन करने वाले अमित पाल सहित कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को पेरियार जी का स्मृति चिन्ह व बनारसी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर पाल एव संचालन सुबाष पाल पंचक्रोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वांचल अध्यक्ष रामाश्रय पाल, जिलाध्यक्ष मुन्नालाल पाल(प्रधान), महानगर अध्यक्ष संतोष पाल, नरेन्द्र नाथ पाल, नत्थू पाल, राजबली पाल, संजय पाल, राजू पाल, अर्जुन पाल, विजय प्रताप पाल, अजीत पाल, जय प्रकाश पाल, मूरीलाल पाल, शिवशंकर पाल सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share this story