×

Varanasi News: वाराणसी में 14 मार्ग के मकानों को एक ही रंग में रंगने की तैयारी, विकास प्राधिकरण ने इन मार्गों का किया चयन

Varanasi News: वाराणसी में 14 मार्ग के मकानों को एक ही रंग में रंगने की तैयारी, विकास प्राधिकरण ने इन मार्गों का किया चयन

Varanasi News: वाराणसी। शहर के मकानों को एक रंग में रंगा जाएगा। विकास प्राधिकरण की ओर से इसके लिए शहर के 14 प्रमुख मार्गों का चयन किया गया है। सभी मकान क्रीम कलर के साथ टेरा कोटा हाइलाइटर में दिखाई देंगे।


विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि साल 2021 में 16 जुलाई को शहर के मुख्य मार्गो  पर सड़क के दोनों ओर के भवनों को एक रंग में रंगने का प्रस्ताव दिया गया था। 26 अगस्त 2021 को हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

मकानों को एक रंग रंगने के लिए जिन मार्गों का चयन हुआ है उनमें संदहां एसटीपी से टीएफसी मोड़, चांदमारी अंडर पास से भोजूबीर सब्जीमंडी, बाबतपुर एयरपोर्ट से नमो घाट, भोजूबीर चौराहे से आशापुर चौराहा, नदेसर मस्जिद से रथयात्रा, अंबेडकर चौराहे से चौकाघाट, आशापुर चौराहे से सारनाथ मंदिर, चौकाघाट से लहतारा, चौकाघाट से मैदागिन चौराहा, मैदागिन से गोलगड्डा चौराहा, मैदागिन से अस्सी, लहुराबीर से गिरजाघर चौराहा, रथयात्रा से गोदौलिया चौराहा, रथयात्रा से बीएचयू का चयन हुआ है।
 

Share this story