×

Varanasi News: वाराणसी में अलग-अलग जगहों से चोरी हुआ 111 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

Varanasi News: वाराणसी में अलग-अलग जगहों से चोरी हुआ 111 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

वाराणसी। आज दिनांक 27.10.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्दर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कमिश्नरेट वाराणसी सर्विलांस टीम द्वारा खोया-पाया 111 अदद मोबाइल (अनुमानित कीमत 22 लाख रूपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा गया। खोये हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल स्वामियों द्वारा खोये जाने / गिर जाने के सम्बन्ध में शिकायत / सुचना देने के बाद कमिश्नरेट वाराणसी सर्विलांस टीम द्वारा अथग प्रयास कर मोबाइलों को बरामद किया गया तथा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।  मोबाइल स्वामी अपने मोबाइल को पाकर प्रसन्न हुये तथा उनके द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी।

Varanasi News: वाराणसी में अलग-अलग जगहों से चोरी हुआ 111 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

मोबाइल धारक का विवरण :-


1.कीर्ति सिंह (मॉडल वीवो) 2.बब्बन गोस्वामी (मॉडल सैमसंग) 3.नीरज (मॉडल सैमसंग) 4.संजय सुमार मिश्रा (मॉडल वीवो) 5.देवानंद पटेल (मॉडल रियलमी) 6.शिवांगी मौर्या (मॉडल ओप्पो) 7.छोटेलाल (मॉडल वीवो) 8.मो. तैयाब (मॉडल सैमसंग) 9.मो.वारिस ( मॉडल रीयलमी) 10.संजय चतुर्वेदी ( मॉडल पोको) 11.मो. आजम खान ( मॉडल सैमसंग) 12. अविनाश पांडेय ( मॉडल वन प्लस) 13. ममता पटेल ( मॉडल रियलमी) 14. आर टी एस आई तारकेश्वर राय (मॉडल वीवो) 15. चरन सिंह ( मॉडल वीवो) 16. विजय कुमार (मॉडल वन प्लस) 17. गोपी रमन ( मॉडल मोटोरोला ) 18. रमेश चन्द्र पांडेय ( मॉडल वीवो ) 19. धर्मेन्द्र कुमार (मॉडल वीवो) 20. राजेन्द्र प्रसाद ( मॉडल रीयलमी) 21. जीवती कुमार यादव (मॉडल सैमसंग) 22. प्रियतोष कुमार सिंह ( मॉडल रेडमी) 23. ऋषभ पटेल ( मॉडल रीयलमी) 24. आकाश कुमार ( मॉडल सैमसंग) 25. इंद्र जायसवाल ( मॉडल रेडमी) 26. मो. अमान ( मॉडल पोको) 27. शमशेर अंसारी (मॉडल ओप्पो) 28. अजय कुमार (मॉडल रीयलमी) 29. पवन पांडेय ( मॉडल वीवो) 30. राजेन्द्र कुमार (मॉडल ओप्पो) 31. सूरज पटेल ( मॉडल ओप्पो) 32. मो. जुनैद ( मॉडल ओप्पो) 33. समीम अंसारी ( मॉडल रेडमी ) 34. बृजेश पटेल ( वन प्लस )  35. सौरभ यादव ( वन प्लस) 36. रोजो बानो (मॉडल एमआई) 37. ओययान ( मॉडल नथिंग) 38. शिवानी पांडेय ( मॉडल ओप्पो) 39. अम्बुज कुमार यादव ( मॉडल पोको) 40.बेचन यादव ( मॉडल वीवो) एवं तमाम इत्यादि मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किया गया।

सर्विलांस टीम का विवरण

निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ( प्रभारी सर्विलांस) , उ0नि0 देवेन्द्र पाल सिंह, मु0आ0 ज्ञानेन्द्र कुमार, मु0आ0 विवेक मणि त्रिपाठी, मु0आ0 संतोष पासवान, मु0आ0 दिवाकर वत्स, आरक्षी प्रेम पंकज कुमार, आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी प्रशान्त तिवारी, आरक्षी बृजेश यादव सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story

×