×

Varanasi News: मारपीट कर युवक को अधमरा करने के अभियोग में वांछित 03 अभियक्तगण थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Varanasi News: मारपीट कर युवक को अधमरा करने के अभियोग में वांछित 03 अभियक्तगण थाना लंका पलिस द्वारा गिरफ्तार

Varanasi News: मारपीट कर युवक को अधमरा करने के अभियोग में वांछित 03 अभियक्तगण थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा जघन्य घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0-083/2024, धारा-147/308/325 भादवि थाना-लंका, कमिश्नरेट-वाराणसी से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को दिनांक 13.03.2024 को लंका पुलिस द्वारा पंचायत भवन ग्राम नैपुरा कला के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरण 

मु0अ0सं0-083/2024, धारा-147/308/325 भादवि थाना-लंका, कमिश्ररेट-वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता

1. त्रिभुवन पुत्र स्व० मोहनलाल निवासी ग्राम नेपुरा कला, थाना लंका, जनपद वाराणसी उम्र-21 वर्ष ।

2. अजय कुमार पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम नेपुरा कला, थाना लंका, जनपद वाराणसी उम्र- 26 वर्ष ।

3. राकेश कुमार पुत्र वशनारायण निवासी ग्राम नैपुरा कला, थाना लका, जनपद वाराणसी उम्र- 20 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनाक

13/03/2024 को स्थान पंचायत भवन के पास ग्राम नैपुरा कला, थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 

2. उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना, धाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. हे0का0 हिन्छ लाल, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 चन्दन पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 आलोक वर्मा, थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story