×

Varanasi News: किन्नर बनकर चोरी व लूट करने वाली 02 नफर अभियुक्ता को थाना राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi News: किन्नर बनकर चोरी व लूट करने वाली 02 नफर अभियुक्ता को थाना राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi News: किन्नर बनकर चोरी व लूट करने वाली 02 नफर अभियुक्ता को थाना राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

किन्नर बनकर चोरी व लूट करने वाली 02 नफर अभियुक्ता को थाना राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सहित लूट के सामान बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 29/24 धारा 380 भा.द.वि. व मु0अ0स0 30/24 धारा 392 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्ता नजमा पत्नी कलाम नि0 रौजा रसूलपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ उम्र करीब 40 वर्ष व हजरून पत्नी मुमताज नि0 नायक डीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया, घटना में प्रयुक्त 01 अदद बुलेरो नं0 UP 65 BF 1346 सहित 01 अदद मंगलसूत्र व 2600/ रुपये नगद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


पूछताछ के दौरान अभियुक्ता उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ग्राम धानापुर के एक घर में बच्चा पैदा हुआ था, दिनांक 22.02.2024 को किन्नर बनकर नेग मांगने गयी थी तो 500/-रूपये नकद मिला था, और माँगने पर नही मिला तो घर में घुसकर आलमारी से एक सोने की चेन चोरी करके भाग गये थे। चोरी किये गये चेन के बारे में पूछने पर बता रही है कि हम लोगो से बोलेरो चालक ने चेन के बदले में 1600/ रुपया नगद दिया था जिसको हम लोग 08-08 सौ रूपये आपस में बाट लिये थे, बरामद पैसा उसी का है । 


दिनांक 23.02.2024 को ग्राम भवानीपुर में एक घर का गृह प्रवेश था तो वहां पर 500/ नगद मिला, और मांगने पर कुछ नही दिये तो उसके गले में पहने मंगल सूत्र को छीन कर भाग गये थे । 


गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरण


1.नजमा पत्नी कलाम नि0 रौजा रसूलपुर, थाना चिरैयाकोट, जि0मऊ उम्र करीब 40 वर्ष। 


2.हजरून पत्नी मुमताज, नि0 नायक डीह, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष। 


बरामदगी का विवरणः- 1. घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन, 2. 01 अदद मंगलसूत्र व 2600/ रुपये नकद बरामद ।


पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 0029/2024 धारा 380,451,508,411 भा.द.वि. व मु0अ0सं0 0030/2024 धारा 392,411 भा.द.वि. थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण


1.प्र0नि0 सुमित्रा देवी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।


2.वरि0उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी । 


3.उ0नि0 मुनिशंकर वर्मा चौ0प्र0 जक्खिनी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी । 


4. उ0नि0 राजेश सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।


5. हे0का0 महेन्द्र कुमार थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।


6. म0का0 सरिता थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।


7. म0का0 सन्नो देवी थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।

Share this story