Varanasi News: वाराणसी में शराबियों का आतंक, तीन ऑटो सवार युवकों को मार-पीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज
Varanasi News: वाराणसी में शराबियों का आतंक, तीन ऑटो सवार युवकों को मार-पीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर इलाके में सोमवार की ऑटो सवार रोहित राज पाठक उसके मामा के लड़के शिवेश मिश्रा और शाश्वत ऑटो से छित्तूपुर में रहने वाले अपने मां के लड़के के घर जा रहे थे।रात में 11:30 बजे अचानक ऑटो को हमलावरों ने रोक लिया, लंका जाने के लिए जिद करने लगे।
मना करने पर सभी तीनों की पिटाई करने लगे।ऑटो को शिवेश चल रहा था।सभी जान बचाकर अपने भाई आदित्य राज पाठक के कमरे पर पहुंचे।जहां पर भी सभी पहुंचकर आदित्य राज पाठक और मनोज यादव की भी जमकर पिटाई कर दि।
हमलावरों ने रात डंडे से मार कर शिवेश का पैर तोड़ दिया। रोहित राज गंभीर चोटे आई हैं। ऑटो को बुरी तरह तोड़कर छती ग्रस्त कर दिया पुलिस ने रोहित राज पाठक की शिकायत पर कुणाल राजभर किशन आत्मा राय गौरव राय दिलीप और 5 से 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें
Today Gold Price In India:भारत मे आज 15 नवम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और कन्या राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जाने कैसा होगा आप का दिन