Varanasi Nagar Nigham: नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा भेलूपुर जोन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से

Varanasi Nagar Nigham: नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा भेलूपुर जोन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से
जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में जोनल कार्यालय भेलूपुर जोन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया।
वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा स्थाई चबूतरा बना कर अतिक्रमण किया गया था। जिन्हें सख्त चेतावनी देते हुए 01 सप्ताह का समय दिया गया। ताकि वे उक्त अतिक्रमित चबूतरे को हटवा कर अवैध टिन शेड भी खुलवा सकें l
साथ ही जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में अस्सी घाट से भदैनी घाट तक भ्रमण कर अवैध रूप से वेंडिंग कर गंदगी फैला रहे वेंडरों को हटवा कर गंदगी फैलाने वाले सभी वेंडरों को गंदगी फैलाने के एवज में जुर्माना किया गया। वहीं अत्याधिक अतिक्रमण किए कुछ दुकानदारों का अतिक्रमित ज़ब्त कर लिया गया l
आईआरएस द्वारा प्राप्त शिकायत (मंडुआ डीह पुल के नीचे अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए गुलाम औलिया के साथ मौके पर पहुंच घोषणा कर सभी वेंडरों को सड़क से हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान मार्ग में अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर कुछ को जुर्माना भी किया गया। वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया l