×

वाराणसी में थाने के समीप बच्चों ने की अधेड़ साधु की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

वाराणसी में थाने के समीप बच्चों ने को अधेड़ साधु की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

वाराणसी। जनपद के चेतगंज चौराहे पर नाबालिग युवकों द्वारा 45 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। थाने पर डीसीपी और एडीसीपी काशी जोन आरोपियों और परिजनों से बातचीत जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार राजू दास सोमवार को चेतगंज चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान चेतगंज मलिन बस्ती के मनबढ़ किस्म के नाबालिग युवकों ने पटिया सर मारकर हत्या कर दी। राजू दास साधू वेश में क्षेत्र में घूमता रहता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनबढ़ किस्म के इन बच्चे लगातार शरारत करते रहते थे।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया। थाने पर डीसीपी और एडीसीपी काशी जोन पहुंचे। पहले आरोपियों से पूछताछ की, उसके बाद मृतक के परिजन पहुंचे। पुलिस ने वार्ता कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Share this story