Varanasi News: वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी जी द्वारा 03 करोड़ 60 लाख 64 हजार के लागत से विभन्न वार्डो में 09 कार्यो का किया शिलान्यास
Varanasi News: दिनांक 13/03/2024 को वार्ड संख्या 71 बजरडीहा जक्खा में श्री विक्रम कृष्णनाथ जायसवाल के मकान से संतोष विश्वकर्मा के मकान तक गली में इण्टरलाकिंग के कार्य जिसकी लागत 17 लाख 22 हजार है।
वार्ड संख्या 26 नेवादा में गणेश धाम काॅलोनी में सड़क व नाली का निर्माण कार्य जिसकी लागत 01 करोड़ 17 लाख है।
वार्ड संख्या 26 नेवादा में वृन्दावन विहार काॅलोनी में एन-6/47-डी-ए-आर-2 से अभय नारायण के आवास तक इण्टरलाकिंग कार्य , जिसकी लागत 01 करोड़ 32 लाख है।
वार्ड संख्या 33 करौंदी में विवेकानंदपुरम काॅलोनी लेन नंबर -7 में इण्टरलाकिंग कार्य जिसकी लागत 9 लाख 93 हजार है। वार्ड संख्या 33 करौंदी में नासीरपुर प्रज्ञापुरम काॅलोनी में लेन नम्बर 1-2-3 तक इंटरलाकिंग कार्य का शिलान्यास कार्य, जिसकी लागत 43 लाख 88 हजार है।
वार्ड संख्या 19 कंदवा में आनंद नगर में सुरेन्द्र कुमार के मकान से प्रो0 बी0सी0 शुक्ला के आवास तक कच्ची गली में इंटरलाकिंग कार्य जिसकी लागत 11 लाख 72 हजार है।
वार्ड संख्या 19 कंदवा में अवलेशपुर में चुनार रोड से रामसेवक राजभर, घूरे राजभर होते हुए दिनेश दूबे राजीव विश्वकर्मा तथा कल्पना हाॅस्पिटल के आगे तक इंटरलाकिंग कार्य, जिसकी लागत 61 लाख 26 हजार है।
वार्ड संख्या 19 कंदवा में चुनार रोड कन्हैया चौरसिया से मस्जिद गुलाम व संतोष चौरसिया से ज्ञानदीप स्कूल चुनार रोड तक इंटरलाकिंग कार्य जिसकी लागत 38 लाख 51 हजार है।
वार्ड संख्या 19 कंदवा के परमहंस नगर काॅलोनी में रामनाथ विश्वकर्मा के मकान से दक्षिणी स्थित एस0डी0 रमन व पवन श्रीवास्तव से राजू कुमार सिंह के मकान तक सड़क नाली निर्माण कार्य जिसकी लागत 47 लाख 91 हजार है।
जैसे कार्यो का शिलान्यास महापौर अशोक तिवारी जी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद गणों मे श्याम आसरे मौर्य, गरिमा सिंह, सुशीला, श्याम भूषण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनीत सिंह गोपाल व मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।