×

Varanasi News: वाराणसी में 47 लाख रुपयों से भरा बैग के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में 47 लाख रुपयों से भरा बैग के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

वाराणसी। दिनांक 11-11.24 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रवागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की पटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के द्वारा मय हमराहियान मय हमराह उनि धनन्जय मिश्रा हे०का० विपीन कुमार, हे0का0 पवन कुमार, हे0का0 ओम प्रकाश सिंह का० सत्यदेव सिंह, का। सुयस कुमार और महिला का।

संगम सिंह समय करीब 20.30 बजे चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया वो दून एक्सप्रेस से वाराणसी से हाबड़ा जाना था तथा बताया कि ड्राईफुड खरिदने के लिए जा रहा हूँ, जिसका नाम शिवकुमार उर्फ पंकज वर्मा पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी सीके-7/31 गोला गली चौक थाना जिला वाराणसी उम्र 35 वर्ष लगभग बताया। उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति से जामा तलासी में काले झोला से कुल-4700000 (सैतालिस लाख रुo) 500-500 की नोट बरामद हुआ। उक्त बरामद रुपये के बारे में उपरोक्त व्यक्ति से साक्ष्य स्पयो का डाकुमेंट मांगा गया तो देने से काफिर रहा जिसकी वजह से धाना हाजा पर लाया गया।

जिसकी सूचना जरिये दूरभाष उच्चाधिकारी गण एवं आयकरा विभाग को दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी व आयकर विभाग की टीम की मौजूदगी में बरमाद रुपयों की गणना की गयी तो उपरोक्त रुपया 4700000 रु0 (सैतालिस लाख रू) (500-500 की नोट है। पकड़े गये उपरोक्त व्यक्ति व उसके कब्जे से बरामद रुपये के सम्बन्ध में आयकर विभाग वाराणसी टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Share this story