×

Varanasi News: काशी की श्रद्धा ने लंदन हावर्ड वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

Varanasi News: काशी की श्रद्धा ने लंदन हावर्ड वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

Varanasi News: शहर के लल्लापुर निवासी श्रद्धा प्रजापति ने 47 घंटे के अंदर ग्रीक मेथेलाजिकल टैटू बनाकर हार्वर्ड विश्व रिकार्ड बनाया है। यह बनाने के लिए उन्होंने वीडियो क्लिप की मदद ली, जिसे हार्वर्ड विश्व रिकार्ड के आधिकारिक कार्यालय को भेजा गया जहां से जांच के बाद 29 सितंबर को रिकार्ड बनाने का प्रमाण पत्र भेजा गया।

श्रद्धा वर्चुअल वोएज कालेज आफ डिजाइन, मीडिया, आर्ट एंड मैनेजमेंट इंदौर में मास्टर इन विजुअल आर्ट्स की छात्रा है। बचपन से ही उन्हें कला का शौक है, श्रद्धा ने अपने पिता, माता तथा पति से प्रेरणा पाकर यह प्रसिद्धि हासिल की है।

लाकडाउन के दौरान उनकी अभिरुचि कला तथा टैटू में और अधिक उत्पन्न हुई इसके बाद उन्होंने टैटू को अपना प्रोफेशन बनाने के लिए कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि गूगल पर सर्च कर रही थी कि टैटू बनाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड कैसे बनाया जा सकता है। सर्च के दौरान पता चला कि हार्वर्ड विश्व रिकार्ड संस्था ऐसी प्रतिभाओं को मौका देती है।

यह संस्था मूल रूप से यूके सरकार द्वारा अनुमोदित है जो उन भारतीयों के लिए संचालित है जिनके पास रिकार्ड स्थापित करने के लिए प्रतिभा और कौशल है। इस संस्था का मुख्यालय लंदन व भारत में स्थित है।

इसमें एक रिकार्ड 48 घंटे के भीतर स्वयं निर्मित टैटू बनाना था जिसे 27 सितंबर को श्रद्धा ने टैटू बनाना शुरू किया और 29 सितंबर को 47 घंटे के भीतर पूरी टैटू बनाकर पूरा किया।

उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड को मेल किया जिसकी जांच करने के बाद 29 सितंबर को उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। श्रद्धा ने बताया कि उन्हें अभी अपनी इस कला को और आगे तक लेकर जाना है और अपने जिले, अपने देश का नाम रोशन करना है।

Share this story