×

Varanasi Kashi Vishwnath Temple: न्यू ईयर पर घर बैठे करें बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक,जानिए कितने मे मिलेगा एक टिकट

eee

Varanasi Kashi Vishwnath Temple: न्यू ईयर पर घर बैठे करें बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक,जानिए कितने मे मिलेगा एक टिकट

700 रुपए के 1 टिकट में पूरा परिवार कर सकता है पूजा; सुबह 10 से 6 बजे तक है टाइम

नए साल के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है। विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने अपने वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी दी है।

कहा है कि 700 रुपए में 1 जनवरी 2024 को घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।


एक शास्त्री से रुद्राभिषेक टिकट बुक कराने के लिए वेबसाइट https://shrikashivishwanath.org/ पर क्लिक करें। 1 जनवरी को रुद्राभिषेक का दिन सोमवार होगा।

रुद्राभिषेक 4 टाइम स्लॉट में होंगे। सुबह 8 बजे से 10 बजे, 10 बजे से 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 4 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक। इसका चार्ज 700 रुपए है। जिसमें एक पूरा परिवार रुद्राभिषेक कर सकता है। ब्राह्मण का दक्षिणा भी इसी में शामिल है।

5 शास्त्री का खर्च 2100 रुपए

5 शास्त्रियों से रुद्राभिषेक कराने का खर्च 2100 रुपए आएगा। 1 टिकट पर पूरा परिवार रुद्राभिषेक का लाभ उठा सकेगा। ऑनलाइन रुद्राभिषेक सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने हेल्पडेस्क नंबर +91 6393131608 भी जारी किया है।

Share this story

×