×

Varanasi News: बरेका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

Varanasi News: बरेका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

Varanasi News: दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को बरेका इंटर कॉलेज सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेका महिला समिति की सदस्या संध्या सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार माहेश्वरी के कर कमलों से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन  एवं माल्यार्पण से हुआ। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति -सरस्वती वंदना, स्वागत गान, एकल गीत और समूह गान  ने समां बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या सिंह ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि लड़कियां सृजनकर्ता हैं। हम सभी जितना सीख सकते हैं सीखें एवं हमेशा अच्छे विचार वाले सकारात्मक लोगों से मित्रता करनी चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार माहेश्वरी ने बच्चों से वर्तमान परिवेश में कुछ कर दिखाने की सलाह दी। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक परिश्रम की भूरि-भूरि सराहना की जिसमें दिनेश कुमार सिंह, उमैर अहमद अंसारी, वंदना शुक्ला,मुकेश कुमार मीणा ,मोनिका सिंह , गरिमा उपाध्याय, शालिनी सिंह,पूनम टिग्गा,सौगात बोस, स्नेह सौरभ आदि प्रमुख रहे।

Varanasi News: बरेका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह, अमृत स्टेशन योजना समारोह, विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें मोहम्मद इस्माइल खान, खुशी त्रिपाठी, काव्यांजलि चौरसिया, दीपेश कुमार, अनामिका सिंह आदि प्रमुख थे।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता धर्मवीर सिंह, सुकेस आनंद के कुशल निर्देशन एवं संचालन में बालिकाओं एवं महिलाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में बच्चों को चार दलों  वीरांगना लक्ष्मीबाई दल, मैडम भीखाजी कामा दल, कल्पना चावला दल एवं  मदर टेरेसा दल में बांटा गया था। चार चक्र में आयोजित इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ दर्शक बच्चों, शिक्षकों एवं अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी का उत्साह देखते ही बनता था। बालिकाओं एवं महिलाओं की उपलब्धियां पर ताली बजाते गर्व करते, सीखते, गुनते और महत्व स्वीकार करते हुए सभी लोगों के भरपूर समर्थन एवं सक्रिय सहभागिता ने प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए।

Varanasi News: बरेका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कु. श्रुति गुप्ता, रिफत अंजुम, उज्जैनी कुमारी एवं जिज्ञासा यादव का "कल्पना चावला दल" 24 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, कु० सृष्टि कुमारी, रिम्मी कुमारी एवं अमृता यादव का "वीरांगना  लक्ष्मीबाई  दल" 19 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर, कु० तान्या सिंह, अनामिका यादव, पूजा पाल एवं तान्या सोनकर का "मैडम भीखाजी कामा  दल"  15 अंक लेकर तृतीय स्थान पर और कु० खुशी गुप्ता, खुशी गोस्वामी, वैष्णवी एवं श्रेया विश्वकर्मा का "मदर टेरेसा दल"  14 अंक लेकर सांत्वना  स्थान पर रहा।


    

    कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के भूगोल प्रवक्ता श्री विकास कुमार पांडेय के कुशल निर्देशन में कक्षा 12 की छात्राद्वय कु. समृद्धि एवं कु. वैशाली तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना, रूपरेखा बनाने, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की संपूर्ण व्यवस्था तथा कार्यक्रम संयोजन में वरिष्ठतम प्रवक्ता श्री धर्म वीर सिंह की भूमिका प्रमुख रही।

Share this story