Varanasi News: वाराणसी में इंटर की छात्रा ने लगाई फांसी, मां से कहा-मैं पढ़ना नहीं चाहती, स्कूल मत भेजो

Varanasi News: वाराणसी। वाराणसी में इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने मां से कहा मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता। परीक्षा दूंगी तो फेल हो जाऊंगी। मैं स्कूल नहीं जाना चाहती। मुझे स्कूल मत भेजो। उस लड़की ने मां के डांटने पर आज घर में फांसी लगाकर जान दे दी।दरवाजा तोड़कर उसका शव फंदे से उतारा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Varanasi News in hindi)
आपको बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र के अनौला में मनोज कुमार परिवार के साथ किराए पर रहता है। उसने बताया की परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। ऑटो चलाकर उनका भरण पोषण करता है। इस साल बड़ी बेटी प्रीति पटेल का ग्रेजुएशन और दूसरे नंबर की बेटी प्रिया पटेल का इंटर में एडमिशन कराया था। (varanasi hindi news)
मनोज ने बताया कि ठंड शुरू के बाद से बेटी स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी। पूछने पर ठीक से जवाब भी नहीं देती थी। जब स्कूल जाना होता था तो कोई ना कोई बहाना बना देती। बीते 15 दिन से स्कूल नहीं गई थी। आज मां ने जब उसे डांटा तो झगड़ा करने लगी। (varanasi breaking news)
कहीं मनोज ने कहा कि बेटी मां से कहती थी - मां मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता। एग्जाम दूंगी तो फेल हो जाऊंगी। मुझे घर पर रहने दो। मैं पढ़ना नहीं चाहती। इस पर मां ने डांटते हुए कहा कि कल बुधवार है और कल स्कूल जाना होगा। अगर नहीं गई तो तुम्हें खींचकर ले जाऊंगी। इसके बाद पत्नी पड़ोस में चली गई और बड़ी बेटी के साथ छोटा भाई मार्केट चला गया। (varanasi today news)
जब शाम लगभग 6 बजे बड़ी बेटी घर लौटी तो दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। कई बार बुलाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो प्रिया पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी थी। उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। शव देखकर बड़ी बेटी चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए। फिर किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसका शव फंदे से उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (varanasi suicide news)