×

Varanasi News: वाराणसी में शगुन मेले में मची गरबा की धूम

Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi news, varanasi news today, varanasi news live, varanasi samachar, varanasi trending news, varanasi latest news, varanasi hindi news, varanasi crime news, banaras news, varanasi today news, varanasi fast transport servise, varanasi new pariyojana, varanasi new ghat, varanasi new yojana, varanasi ki nayi yojana, varanasi news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news

वाराणसी। जलवा शगुन मेला एव शगुन गरबा नाइट का आयोजन बड़ी धूम धाम से वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम ओसम क्लब और अग्रवाल युवा संघ काशी द्वारा कराया गया। इसमें शगुन मेले मैं तरह तरह के स्टॉल लगा कर दिवाली ओर करवा चौथ की शॉपिंग की गई। साथ ही कार्यक्रम मैं मेंहदी और करवा चौथ प्रतियोगिता निः शुल्क करा कर सभी विजेता को उपहार दिया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रजनी शर्मा ,समाज सेविका साथ ही रानी केशरी गेस्ट ऑफ ऑनर और डॉ रचना अग्रवाल अध्यक्ष बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, रेनू केला और महेश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन कराया गया।

Varanasi News: वाराणसी में शगुन मेले में मची गरबा की धूम

इसमें सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खरीदारी की साथ ही संध्याकालीन  शगुन गरबा नाइट डांडिया रास का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लक्सा थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह रहे और कई गणमान्य अतिथि शामिल रहे। सभी महिलाओ और पुरषों युवा यूवातियो ने मिलकर गरबा खेला, सभी ने मिलकर अंब्ये मां की आराधना कर गरबा खेला कार्यक्रम में संचालन अनिसा एवम सरिता बरनवाल द्वारा कराया गया। श्रद्धा पांडे द्वारा संगीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी ने बहुत ही एंजॉय किया।

सोनी जायसवाल ने बताया उनकी संस्था वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन एवम अग्रवाल युवा संघ द्वारा मिलकर कार्यक्रम को आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओ को आतमनिर्भर बनाते हुए मोदी जी की योजना आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना था साथ ही मनोरंजन हेतु नवरात्रि मैं माता रानी को प्रसन्न कर प्रार्थना किया गया की सभी के कष्ट दूर हो और सभी निरोग और स्वस्थ रहे सभी की सारी परेशानी दूर हो जाए और सभी खुशहाली के साथ जीवन वायप्न करे। कार्यक्रम मैं सपोर्ट इंफिटी कैफे न्यू लाइफ इवेंट प्लानर का रहा साथ ही संस्था की सभी महिलाएं एवं पदाधिकारी अनुपमा वंदना कविता रूबी स्वेता प्रियंका  सोनी शिल्पी आरती ज्योति नीलू रोली सावित्री मंजू माया आदि महिलाए शामिल रही सोनी जायसवाल जी ने सबको धन्यवाद देते हुए सभी प्रतियोगिता विजेता को और मुख्य अतिथि को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share this story

×