वाराणसी पुलिस मुठभेड़ में बदमाश संदीप यादव को लगी गोली, दुकानदार शारदा यादव के हत्या में था शामिल
वाराणसी। वाराणसी एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की बदमाश का पीछा करने की सूचना पर पहुंची चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड के पास फील्डिंग लगाई। पीछा कर रही एसओजी, चोलापुर और चौबेपुर पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश गोली चलाना शूरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश संदीप यादव के पैर में गोली लग गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनबढ़ बदमाश संदीप यादव ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में 12-13 सितम्बर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर सिगरेट ना देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। घायल बदमाश संदीप यादव के खिलाफ पहले से भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी और एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद थे।