×

Varanasi News: वाराणसी में गंगा का जलस्तर स्थिर, तटवर्ती इलाके में राहत

Varanasi News: वाराणसी में गंगा का जलस्तर स्थिर, तटवर्ती इलाके में राहत

Varanasi News: गंगा का जलस्तर इनदिनों स्थिर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह जलस्तर 65.12 मीटर रिकार्ड किया गया।

जलस्तर में वृद्धि नहीं हो रही है। इससे तटवर्ती इलाके के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में बारिश व बाढ़ की वजह से जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में सावधानी बरती जा रही है। 

गंगा का जलस्तर पिछले दिनों बढ़ रहा था। घाटों की सीढ़िया डूब गईं। वहीं आसपास के इलाकों में पानी फैल गया था। इससे बाढ़ के खतरे को लेकर लोग सशंकित हो गए थे।

नौका संचालन बंद कर दिया गया था। कई दिनों तक गिरावट के बाद गंगा का जलस्तर अब स्थिर हो गया है। इससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। गंगा में सुबह से शाम तक नौका संचालन भी हो रहा है। इससे सैलानी गदगद हैं। 

वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है।

एनडीआरएफ व जल पुलिस गंगा के जलस्तर की लगातार निगरानी कर रही है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। 

Share this story