×

वाराणसी में दो पक्षों में चली जमकर लाठी व डंडा, चार व्यक्ति घायल

वाराणसी में दो पक्षों में चली जमकर लाठी व डंडा, चार व्यक्ति घायल

वाराणसी। छितौना गांव में राजभर समाज व क्षत्रिय समाज के लोगों में एक गो वंश को लेकर शनिवार की सुबह 6बजे जमकर मारपीट पथराव असलहे के मुठिया व तलवार,पंच से मारपीट कर 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिससे आक्रोशित कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के समर्थक व सुभासपा के समर्थकों ने चौबेपुर थाने में आकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए घंटों प्रदर्शन किया।घटना की सूचना मिलने पर एडीसीपी नीतू कात्यान,एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया।


पिड़ित ज्वाला प्रसाद पुत्र रमाशंकर राजभर ने बताया कि शनिवार की सुबह 6बजे गांव के ही संजय सिंह,अमित सिंह, अनुराग सिंह सहित कई अज्ञात लोग एक गोवंश जो खेत में चर रही थी हांकने को लेकर हाथ में असलहा,लाठी डंडे, तलवार,पंच लेकर घर के अंदर घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने आये तभी बीच बचाव करने आये छोटू राजभर45 ,भोला राजभर70, , राम गुलाम राजभर 50, सुरेंद्र राजभर 45वर्ष,आये तभी अनुराग सिंह ने तलवार से वार कर दिया।

वाराणसी।


अमित सिंह अवैध असलहे पर छट्ठू राजभर के सिर पर वार कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। अनुराग सिंह ने तलवार से भोला,छोटू,राम गुलाम को पेट व सिर पर वार कर दिया जिससे गंभीर रूप से चोटें आई।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर इलाज के लिए भेजा गया जहां विरोधी पुलिस के मौजूदगी में वहां भी मारपीट करने लगे तो वहां से ट्रामा सेंटर बीएचयू भर्ती कराया गया। जहां स्थित नाजुक बनी हुई है।घटना की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रकाश राजभर गौरव सिंह सहित कई प्रमुख लोगों व सुभासपा के जिलाध्यक्ष उमेश राजभर , नित्यानंद पांडेय सहित कई कार्यकर्ता भीड़ के साथ थाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।


मौके पर पहुंची एडीसीपी नीतू कात्यान एसीपी सारनाथ ने तीन नामजद व लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।वहीं दुसरे पक्ष के संजय सिंह 52 को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें बीएचयू भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बीएचयू में भर्ती घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं थाना प्रभारी रविकांत मलिक ट्रामा सेंटर जब पहुंचे तो घायल को रक्त देकर उसके जीवन रक्षक में भागीदारी बने, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है।

Share this story