Varanasi News: वाराणसी में दोना पत्तल की गोदाम में लगी आग, हजारों का माल नुकसान

वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत गुरुवार की साम जमालूद्दीन पुरा (बड़ी बाजार) स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में दोना पत्तल कागज का गिलास अन्य सामान रखा था। बिजली के साट सर्किट से आग लगा। कमरे से धुआं निकलता देख। मुहल्ले के लोगों ने शोर मचाने लगे देखते देखते कमरे से आग की लपटे निकलने लगा। भवन स्वामी का भू-तल में जनरल स्टोर का दुकान है और तीसरी मंजिल पर गोदाम बना कर रखा था गोदाम में बिजली साट सर्किट से आग लगा।
आग लगने की सूचना पड़ोसी ने दिया सूचना मिलते भवन स्वामी शेरू कुमार ने फायर सर्विस सेंटर को सूचना दिया। पड़ोसीयों की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया रोड पर सीवर साफ करने वाला मशीन लगा था। जिसके कारण दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर काफी देर में पहुंचा। दुकानदार ने बताया हजारों का सामना जल कर राख हो गया।
आग की लपटों को देख पास पड़ोस के लोग किसी अनहोनी होने से पहले घंटो मेहनत करने के बाद आग पर काबू पा लिया।आग को बुझाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।