
Varanasi News: चौबेपुर क्षेत्र के बनकट पानी टंकी के समीप वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर चौबेपुर बाईपास तिराहे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे धौरहरा हरिहरपुर गाँव निवासी सेम अली उम्र 73 वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हो गये जिससे हाईवे पर ही काफी खून निकल गया ।
सूचना पर पहुँची चौबेपुर पुलिस ने गम्भीर रुप से घायलावस्था में उनको पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया वहाँ सेम अली घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक चार भाई थे वह दुसरे नंबर के बताये गये है। वहीं कुछ लोगों नें बताया कि गाजीपुर से आ रही आजमगढ़ की डिपो नें टक्कर मारी है पुलिस के जांच का विसय है की किस गाड़ी नें धक्का मारा है।
Share this story
×