×

Varanasi News: वाराणसी में सहोदर वीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार के उपलक्ष में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

Varanasi News: वाराणसी में सहोदर वीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार के उपलक्ष में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

Varanasi News: श्री श्री 108 सहोदर वीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार के उपलक्ष में श्री राम रामेश्वर महादेव मंदिर के साधन एवं पुजारी श्री संतोष पुजारी के तरफ से शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी के साथ निकाली गई ।

संतोष पुजारी जी ने बताया कि बाबा के इस वार्षिक श्रृंगार के पीछे एक छोटी सी कहानी जुड़ी हुई है आगे बताया की ब्रिटिश काल से पहले असि नदी के बीच में यहां के ग्राम वासी निवास करते थे परंतु चारों ओर पानी होने के कारण ग्रामीण वासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था आवागमन के लिए लकड़ी के पटेरो द्वारा कच्चे पुल का निर्माण हुआ था जिस पर आए दिन दुर्घटना के शिकार ग्राम वासी होते थे। कभी-कभी नदी की तेज धार में गिरकर पानी में बह जाते थे।

Varanasi News: वाराणसी में सहोदर वीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार के उपलक्ष में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

तब गांव के बुजुर्गों ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए सहोदर वीर बाबा की आराधना चालू की और एक नए पुल का निर्माण किया गया तब से आज तक उस पुल पर कोई दुर्घटना नहीं हुई।

Varanasi News: वाराणसी में सहोदर वीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार के उपलक्ष में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

इसी उपलक्ष्य में यहां के क्षेत्रवासियों द्वारा मिलजुल कर बड़े हर्षोउल्लास से सहोदर वीर बाबा की शोभायात्रा निकली जाती है । मंदिर के वरिष्ठ सेवादार अविनाश मिश्रा ,सेवक रंजीत  उर्फ लालू, सेवक अनिल कुमार आदि लोगों ने बृहद रूप से प्रसाद का वितरण भक्तगणों के बीच में बांटा गया।

Share this story