×

Varanasi News: ठंड के बीच देर रात शेल्टर होम पहुंचे वाराणसी डीएम, डीएम ने किया निरीक्षण

gg

 

Varanasi News: ठंड के बीच देर रात  शेल्टर होम पहुंचे वाराणसी डीएम, डीएम ने किया निरीक्षण 

Varanasi News: मिचौंग तूफान के असर के बाद वाराणसी में रुक-रुक के गुरुवार को हुई बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है। ऐसे में खुले में सोने वाले लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम्स का जायजा लेने जिलाधिकारी एस राजलिंगम बारिश के बीच सर्द रात में सड़कों पर निकले तो हर किसी ने सराहना की।


 

बारिश के बीच सर्द रात में हवाई चप्पल पहन शेल्टर होम पहुंचे डीएम
 

वाराणसी बारिश ने मौसम को सर्द कर दिया है। रात में पारा लुढ़कने से सड़कों पर लोग नदारद दिखे ऐसे में जिला प्रशासन की पहल अपर नगर निगम द्वारा शेल्टर होम एक्टिव कर दिए हैं। इन शेल्टर होम्स की सुविधाओं को परखने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम गुरुवार की सर्द रात में हवाई चप्पल में सड़कों पर दिखा दिए। जिलाधिकारी सीधे सिकरौल वार्ड के शेल्टर होम पहुंचे और यहां उन्होंने केयर टेकर से बात की और फिर इस शेल्टर में रुके हुए लोगों से भी सुविधा के बारे में जानकारी।

सिकरौल शेल्टर होम की देखी व्यवस्था
 

गुरुवार की रात जिलाधिकारी एस राजलिंगम हवाई चप्पल में शहर में गरीबों, रिक्शा चालकों, पटरियों और चबूतरों पर सोने को मजबूर लोगों के लिए ठंड में बनाए गए शेल्टर होम का निरिक्षण करने निकले। सर्द रात में आखिर सड़क किनारे रहने वाला कैसे सो रहा यह जानने के लिए उनका काफिला सीधे सिकरौल वार्ड के शेल्टर होम पहुंचा। यहां उन्होंने केयर टेकर से वितरित जानकारी ली।
 

सुविधाओं की ला जानकारी, दिया ये निर्देश
 

डीएम एस राजलिंगम ने इस दौरान केयर टेकर से उपलब्ध दरी, चादर, कम्बल आदि की उपलब्धता के बारे में मौका मुआयना किया तथा साफ सफाई और शौचालय, पान

यह भी पढ़ें 

8 December Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और सिंह राशि वालों की सुख-सुविधा में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल

UP Petrol Diesel Price: यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में दो प्रकरण की सुनवाई आज, एक अन्य मामले को कोर्ट ने 21 तारीख दिया

Mumbai News: मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद रात 2 बजे मुंबई में हुआ निधन

Google News: 17 लोन ऐप पर चला गूगल का चाबुक, हो गए बैन गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया

Share this story